19 जून 2025 को कानपुर के मलिक रेसीडेंसी में आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) द्वारा एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। यह वार्ता 21 जून को लाजपत भवन, मोतीझील, कानपुर नगर में होने वाले 'अस्तित्व बचाओ - भाईचारा बनाओ' प्रबुद्धजन सम्मेलन को लेकर थी।<br /><br />प्रेस वार्ता को ASP प्रदेश संगठन मंत्री एवं मंडल प्रभारी माननीय राम गोपाल जी ने संबोधित किया। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में भीम आर्मी प्रमुख और नगीना (उ.प्र.) से सांसद माननीय एडवोकेट चंद्रशेखर आज़ाद जी मुख्य अतिथि होंगे।<br /><br />मुख्य मुद्दे:<br />🔹 बहुजन समाज के लिए 85% आरक्षण की मांग<br />🔹 सामाजिक न्याय और भाईचारा पर ज़ोर<br />🔹 सत्ता में हिस्सेदारी और राजनीतिक चेतना का आह्वान<br /><br />📌 वीडियो में देखें पूरी प्रेस वार्ता और चंद्रशेखर आज़ाद की रणनीति पर बड़ा खुलासा।<br /><br />👉 वीडियो को Like, Share और Subscribe करें ताकि आपको मिलते रहें लेटेस्ट राजनीतिक अपडेट।